3 EASY WAYS TO GENERATE PINS ON PINTEREST । पिंटरेस्ट पर पिन बनाए बस 3 आसान तरीकों से ।

GENERATE PINS ON PINTEREST 

दोस्तों आप सभी का स्वागत है अपने इस वेबसाइट FREEPADHO.COM पर ONLINE EARNING सीरीज के 2ND आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की पिंटरेस्ट पर पिन कैसे बनाये (GENERATE PINS ON PINTEREST) .

GENERATE PINS ON PINTEREST

What is pinterest?  (पिंटरेस्ट क्या है?) 

पिंटरेस्ट एक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म और सर्च इंजन का मिक्स फॉर्म  है जहाँ हम अपने मनपसंद इमेज वीडियोस और थॉट्स के जरिये लोगो को जोर सकते हैं और दूसरे लोगों के साथ जुड़ भी सकते हैं। साथ ही साथ हमें पिंटरेस्ट पर फोटोज या वीडियोस को पोस्ट करने के अलावा उनके डिस्क्रिप्शन ऑल्ट टेक्स्ट लिखने का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे लोग कोई भी व्यक्ति आपके कीवर्ड्स के जरिये आपको खोज सकता है और उससे सिमिलर फोटोज या वीडियोस को देख सकता है।

पिंटरेस्ट में हमें लिंक डालने का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे हम अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, इंस्टाग्राम, फेसबुक , ट्विटर या अन्य किसी भी जगह ट्रैफिक को ला सकते हैं । अगर आप एफिलिएट मार्किंग करते हैं तो पिंटरेस्ट आपके लिए 1 वरदान की तरह काम करेगा जहाँ आप पिंस गेनेराते करके लोगो को अपने प्रोडक्ट्स को दिखा सकते हैं और लोग आपकी पिंस को देखकर उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं जिससे आपको फायदा होगा।

पिंटरेस्ट अकाउंट कैसे बनाये?

पिंटरेस्ट पर अकाउंट बनाए के लिए आपको pinterest.com पर जाना होगा उसके बाद आपको कई सरे ऑप्शन दिखेंगे उनमे से आपको राइट साइड के ऊपर में sign  up का ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको निचे इमेज में दिए गए इंटरफ़ेस जैसा इंटरफ़ेस दिखेगा जिसमे आपको अपना डिटेल्स भरना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

आप अपने गूगल अकाउंट से भी पिंटरेस्ट पर sign up कर सकते हैं जिसमे आपको डिटेल्स नहीं भरना होगा और जो भी डिटेल्स आपके गूगल अकाउंट पर अवेलेबल होगा वो आटोमेटिक फिल हो जायेगा।

GENERATE PINS ON PINTEREST

GENERATE PINS ON PINTEREST ( पिनटेरेस्ट पर पिन बनाना )

पिनटेरेस्ट पर पिन गेनेराते करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। 

तरीका 1 

  1. पिन अपलोड  करने से पहले हमें हाई रेसोलुशन या हाई क्वालिटी इमेज बना लेना चाहिए ।
  2. पिन के लिए एक अच्छा सा टाइटल सोचा कर लिख कर रख लें 
  3. पिन के लिए एक बढ़िया सा डिस्क्रिप्शन या विशेषता को लिख कर लें ।
  4. जिस लिंक को आपको पिंटरेरेस्ट में डालना उसे भी तैयार रख लें ।
  5. टैग और टॉपिक्स को भी तैयार रखें 
  6. उसके बाद ऑल्ट टेक्स्ट को तैयार कर के RAKHEN.

 UPAR बताये गए पिन के लिए जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए निचे बाटे गए स्टेप्स को फॉलो करें ।

पिनटेरेस्ट अकाउंट में लॉगिन करने के बाद क्रिएट पिन पर क्लिक करें और उसके बाद सबसे पहले इमेज को जो की आपके द्वारा बनाया गया हो या बिना कॉपीराइट वाला इमेज हो उसे अपलोड कर दें ,

इमेज का एक बढ़िया सा टाइटल लिख दें और ध्यान रहे की इस टाइटल में आपका कीवर्ड भी लिखा हो ।

इमेज का विवरण लिखें और इसमें इमेज को बढ़िया से एक्सप्लेन करें ,

अपना लिंक पेस्ट करें जहाँ आपको रेडिरेक्ट करवाना है 

उसके बाद अपना बोर्ड बनाये जैसे फैशन , एजुकेशन , प्रोडक्ट इत्यादि । 

अपना टैग टॉपिक डालें और काम से काम 7 टैग टॉपिक जरूर डालें आप अधिकतम 9 टैग टॉपिक दाल सकते हैं ।

उसके बाद एडवांस ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना ऑल्ट टैग लिखें और पब्लिश कर दें आप चाहे तो उसे किसी और डेट पर आटोमेटिक पब्लिश होने के लिए भी कमांड दे सकते हैं । 

और आपका पिन पब्लिश हो चुका HOGA.

तरीका 2 

वीडियो पिन बनाना और अपलोड करना 

सबसे पहले आपको अपना शार्ट वीडियो या कोई भी और ओरिजनल बिना कोई कॉपीराइट वाला वीडियो बना लेना है और तरीका 1 के स्टेप्स को दुहराएँ ।

तरीका 3

आप चाहे तो किसी और के पिन को भी सेव कर सकते हैं उसके लिए आपको उस पिन को ओपन करना है और राइट साइड में आपको सेव का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें और जिस बोर्ड में आप उसे रखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और सेव करें पिन सेव हो जायेगा ।

आप हमरे और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं ।।।।

वर्डप्रेस में आर्टिकल लिखते समय RANK MATH SEO के द्वारा POWER WORDS कैसे जोड़े।

GENERATE PINS ON PINTEREST

 

 

 

Leave a Comment

E SHIKSHAKOSH ONLINE ATTENDANCE PROBLEM SOLVED….