E SHIKSHAKOSH पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करने के आसान स्टेप्स।
नमस्कार शिक्षक बंधुओं ! आप सभी का स्वागत है अपने इस वेबसाइट FREEPADHO.COM पर । आप सभी के पास ये न्यूज़ तो अब तक पहुँच ही गयी होगी की 15 जून के बाद विद्यालय के खुलने के बाद से अभी प्रधानाध्यापकों , अध्यापकों एवं छात्रों की उपस्थिति E-SHIKSHAKOSH APP के माध्यम से दर्ज़ करवाने का आदेश नए अपर मुख्या सचिव माननीय श्री S. SIDDHARTH द्वारा दिया गया है ।
Table of Contents
Toggleऐसे में बहुत सरे शिक्षक बधुंओ को अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज़ करने में काफी कठिनाई महसूस हो रही है , जिसे दूर करने का प्रयास हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से कर रहे हैं।
इ शिक्षाकोश (E SHIKSHAKOSH) APP को कैसे डाउनलोड और ओपन करें।
सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और उसके सर्च बॉक्स में आपको e shikshakosh सर्च कर लेना है उसके बाद आपको e-shikshakosh एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लेना है , थोड़ी ही देर में आपके फ़ोन में यह app इनस्टॉल हो जायेगा उसके बाद आपको ओपन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका इ शिक्षाकोश ओपन हो जायेगा। आप इस एप्लीकेशन को यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
e shikshakosh में लॉगिन कैसे करें ?
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में इ शिक्षाकोश को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको नीचे दिए गए इमेज की तरह इंटरफ़ेस दिखेगा जिसमें पहले आपको यूजर टाइप को सेलेक्ट करना है।
अगर आप एक प्रधानाध्यापक हैं और अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज़ करना चाहते हैं तो आपको यूजर टाइप में स्कूल सेलेक्ट करना होगा।
अगर आप एक शिक्षक हैं और अपनी उपस्थिति स्वयं दर्ज़ करना चाहते हैं तो आपको यूजर टाइप में टीचर सेलेक्ट करना होगा ।
यूजर टाइप को सेलेक्ट करने पर आपको यूजर ID और पासवर्ड देना होगा । अगर आप प्रधानाध्यापक हैं तो आपको यूजर ID वाले जगह में अपने विद्यालय का UDISE कोड और विभाग द्वारा दिया गया पासवर्ड एंटर करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करना है आपका इ शिक्षाकोश ओपन हो जायेगा। लेकिन अगर आप एक शिक्षक हैं तो आपको यूजर ID के जगह पर अपना परमानेंट टीचर ID इंटरकारना होगा और अपना पासवर्ड एंटर करने के बाद आपका एप्लीकेशन ओपन हो जायेगा।
अगरआपके पास टीचर ID नहीं है तो उसको कैसे प्राप्त करें।
अगर आपके पास अपना परमानेंट टीचर ID उपलब्ध नहीं है तो इस स्तिथि में आपको अपने प्रधनाध्यापक के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवानी होगी। सभी शिक्षकों की परमानेंट टीचर ID e-shikshakosh के वेबसाइट पर बहुत पहले ही उपलब्ध करवा दिया गया था , जिसे की प्रत्येक शिक्षक के रेजस्टर्ड मोबाइल नंबर पर sms के जरिये भेजा गया था।
अगर आपको अभी तक यह टीचर ID नहीं प्राप्त हुआ है तो सबसे पहले अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क करें और उनसे अपना परमानेंट टीचर आईडी प्राप्त करें । अगर आपके विद्यालय के प्रधान के पास भी यह उपलब्ध नहीं हो तो प्रधान के जरिये अपनी उपस्थिति दर्ज़ करते समय आपकी परमानेंट टीचर आईडी दिखेगी जिसे आप नोट कर सकते हैं। अगर आपका नाम भी आपके विद्यालय के मास्टर डेटा में नहीं दर्ज़ है तो सबसे पहले आपको अपने ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (BRC) से संपर्क करके अपनी एंट्री करवानी होगी। यह समस्या अधिकांशतः BPSC द्वारा चयनित अभ्यर्थियों तक सिमित है या उन नियोजित शिक्षकों तक सिमित है जिन्होंने अभी तक अपनी E SHIKSHAKOSH के वेबसाइट पर एंट्री नहीं करवाए हैं ।
E SHIKSHAKOSH का पासवर्ड पासवर्ड रिकवर कैसे करें।
अगर आपको SMS के द्वारा अपना परमानेंट टीचर ID प्राप्त हुआ था और आपने अभी तक नया पसस्स्वोर्ड नहीं बनाया है तो आपको इस स्तिथि में क्या करना चाहिए यह हम बताने जा रहे हैं।
अगर आप पॉवर भूल गए हैं या आपने अभी तक परमानेंट टीचर आईडी मिलने के बाद अभी तक लॉगिन नहीं किया है तो आपको भी समान प्रक्रिया करनी होगी । सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में E SHIKSHAKOSH APP को ओपन कर लेना है उसके नीचे आपको फॉरगॉट पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है । उसके बाद आपको अपना परमानेंट टीचर आईडी को एंटर करना है और सबमिट पर क्लिक करना है उसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासवर्ड सेट करने को कहा जायेगा । आप वहां अपना नया पासवर्ड बना लें और उसे कहीं पर लिख कर रख लें । अगर आपने कभी भी लॉगिन नहीं किया होगा तो आपको टेम्पररी पासवर्ड मिलेगा , उसके बाद आपको वापस आपने इ शिक्षाकोश मोबाइल एप्लीकेशन पर आना है और टेम्पेररी पासवर्ड को डाल कर लॉगिन कर लेना है और लॉगिन होते ही आपको नया पासवर्ड बनाने का पॉप अप मिलेगा जहाँ आप नया पासवर्ड बना कर सेव कर लें ।
E SHIKSHAKOSH पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करना ।
जब आप अपने इ शिक्षाकोश आप्लिकेशन पर लॉगिन कर लेंगे तो आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक सेल्फ अटेंडेंस और दूसरा मार्क अटेंडेंस का ऑप्शन दिखेगा जिसमे से आपको सेल्फ अटेंटडेन्स पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको आपके स्कूल का लोकेशन दिखेगा और मार्क इन का ऑप्शन आपको स्कूल में आने के टाइम और मार्क आउट का ऑप्शन स्कूल से जाने के टाइम पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपकी उपस्थिति दर्ज़ हो जाएगी ।
लेकिन अगर आप डेपुटेशन (प्रतिस्थापित) पर हैं तो आपको सेल्फ अटेंटडेन्स के स्थान पर मार्क अटेंटडेन्स पर क्लिक करना होगा और ऊपर बताए गए बाकी के सारे स्टेप्स को दुहरायेंगे।
अगर आप एक प्रधान हैं और अपना या अपने टीचर की उपस्थिति दर्ज़ करने के लिए आपको दो अलग ऑप्शन मिलेंगे शिक्षक उपस्थिति दर्ज़ करने के लिए आपको मार्क टीचर अटेंडेंस के लिंक को क्लिक करना होगा।
लेकिन उपस्थिति दर्ज़ कएने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ।
- आपके फ़ोन का लोकेशन ON रहना चाहिए और E SHIKSHAKOSH के लोकेशन परमिशन को ALLOW ONLY WHILE USING THE APP पर रखना होगा ।
- आपके फ़ोन का समय आटोमेटिक टाइम जोन पर रहना चाहिए नहीं तो यह एप्लीकेशन आपको अटेंडेंस मार्क नहीं करने देगा ।
- आप या ( आपका फ़ोन ) अपने विधालय के 500 मीटर के दायरे में होने चाहिए ।
आशा है आपको हमारा यह आर्टिकल आपके काम आएगा इसलिए इस आर्टिकल को अपने मित्रों और अन्य शिक्षक बंधुओं तक अवश्य शेयर करें।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
इ शिक्षाकोश क्या है ?
इ शिक्षाकोश एक सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन है जो की बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार करवाया गया है । इसके माध्यम से विभाग शिक्षकों की उपस्थिति , बच्चों को उपस्थिति , बच्चों के एडमिशन के रिकॉर्ड और अन्य सभी जानकारी को ऑनलाइन कलेक्ट और मैनेज करने का कार्य करता है ।
क्या इ शिक्षाकोश पर हम अपना पासवर्ड बदल सकते हैं ?
जी हाँ बिल्कुल बदल सकते हैं । इसके लिए आपको या तो लॉगिन करते टाइम फॉरगॉट पासवर्ड का ऑप्शन चुनना होगा या आप लॉगिन करने के बाद अपने प्रोफाइल में जा कर भी अपना पासवर्ड बदल सकते हैं ।