तो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग दोस्तों आज का हमारा या आर्टिकल होने वाला है Bajaj Avenger street 160 बाइक के बारे में जो की काफी पुरानी मॉडल की बाइक जिसका नया वाला वर्जन लॉन्च हो चुका है। और उसकी कीमत में भी काफी ज्यादा कमी हुआ है तो आपको अभी एक नया बाइक लेना है। तो आप इस बाइक की ओर जा सकते हैं काफी अच्छी बाइक है और काफी ट्रस्टेड ब्रांड बजाज की बाइक है। लेकिन बाजार में इसकी कीमत में काफी कमी भी किया है और अब चाहे तो इसको आप ₹16000 का डाउन पेमेंट करके भी ले जा सकते हैं तो आपको आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।
Bajaj Avenger Street 160
दोस्तों भारत के मार्केट में बजाज कंपनी का काफी ज्यादा दबदबा है आपको भी पता करके बजाज की बहुत सारी गाड़ियां मार्केट में पहले से ही अपना राज कायम किए हुए हैं उसी कंपनी में एक बाइक उसकी आती है बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 या बाइक उतना ज्यादा पॉपुलर तो नहीं हो पाई लेकिन काफी अच्छी बाइक है तो आपको आज हम इसकी फीचर्स के बारे में बताने वाले जो की बजाज ने लॉन्च किए हैं। नए फीचर्स को उसके बाद आप इसको लेने के लिए पागल से हो जाएंगे और सबसे बड़ी बातें यह है, कि आप इसको अगर चाहे तो ईएमआई के तौर पर सिर्फ ₹100000 का डाउन पेमेंट करेंगे और बाइक को अपने घर पर ले जा सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं पूरी प्रक्रिया क्या है ?
Bajaj Avenger Street 160 के specification
- दोस्तों अगर इंजन की बात करें तो इसमें आपको 160 सीसी का इंजन मिलता है जो की काफी ज्यादा मजबूत इंजन है।
- इसमें आपको लगभग 40 से 45 किलोमीटर का माइलेज भी मिल जाता है जो की एक ठीक-ठाक माइलेज है।
- यह आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है।
- गाड़ी के भार की बात करें तो इसका भार 156kg का है।
- दोस्तों अगर हम इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है।
- इसकी सीट की हाइट 737mm है।
- दोस्तों अगर हम इंजन की क्षमता की बात करें तो यह आपको मैक्सिमम पावर 14.79 bhp का जनरेट करता है जो की 50 आरपीएम है
- और उसके मैक्सिमम टॉर्क की बात करें तो या आपको 13.7 nm का torque जनरेट करता है जो की 7000 आरपीएम तक है।
- अगर हम इसके फुल टैंक होने पर इसकी डिस्टेंस कवर की बात करें तो कंपनी द्वारा 585 किलोमीटर डिस्टेंस कवर करने का दावा किया जाता है।
- अगर हम इसके टॉप स्पीड की बात करें तो उसमें आपको 105 kmph की मैक्सिमम स्पीड बताई गई है।
- अगर इसमें हम इसके एमिशन वजन की बात करें तो यह आपको bs6 मॉडल में आता है। जो कि इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल है और इंजन इसका एयर कूल्ड है जो कि जल्द गर्म नहीं हो पता है।
फीचर्स
- दोस्तों आपको इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और ऑडोमीटर डिजिटल मिलता है।
- आपको इसमें फ्यूल गेज मिलता है साथी आपको बाइक अधिक गर्म होने पर उसका इंडिकेटर भी मिल जाता है।
- इसमें आपको कॉलेज में से लड़का फीचर नहीं मिला जो की काफी खराब बात भी नहीं और काफी ज्यादा उसका उपयोग भी नहीं हो पाता है।
- इसमें आपको इंडिकेटर की सुविधा काफी अच्छी खासी मिलती है जिसमें आपको को फ्यूल इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर क्लॉक इंडिकेटर मिल जाती है।
- अगर हम इसके बल्ब की बात करें तो इसमें आपको हेलो जान बोल भी मिलता है जिसमें आपको हेडलाइट में भी हाइलोजन बल्ब ब्रेक में या पीछे की लाइट में भी halogen और सिग्नल में भी हैलोजन मिलता है।
- अगर हम इसको चालू करने की बात करें तो इसमें आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट मिलता है लेकिन साथ में आपको इसमें किक भी सुविधा मिलती है।
- इसमें आपको पीछे जो बैठे होते हैं उन लोगों के लिए काफी ज्यादा सुविधा दिए जिसमें आपको उनके लिए बाइक रेट्स सेट फुट रेस्ट सेट एडजेस्टर ऐसे भी चीज मिल जाती हैं।
कलर्स
दोस्तों आपको बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 में कुल लेकर दो कलर की सुविधा उपलब्ध है जिसमें आपको एक स्पाइसी रेट और दूसरा ईबोनी ब्लैक का ऑप्शन मिलता है जिसको आप यहां पर नीचे देख सकते हैं आपको सिर्फ दो ही कलर का आप्शन उपलब्ध कराया गया है।
Bajaj Avenger Street 160 कैसे खरीदें 16000 में ?
दोस्तों अगर हम बजाज अवेंजर 160 स्ट्रीट बाइक के एक्चुअल प्राइस की बात करें तो इसका एक्चुअल प्राइस 116882 रुपए शोरूम प्राइस है जो कि आपको इसका ऑन रोड प्राइस लगभग 142000 है। लेकिन बजाज नहीं इसके लिए आपको काफी ज्यादा सुविधा दिया है अगर आपके पास मात्र ₹16000 है तो आप इसको उतना रुपए का डाउन पेमेंट करके अपना ईएमआई बनवा करके ले जा सकते हैं आपको इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
READ MORE: Hero Splendor Plus के कीमत में हुई कमी जानिए क्या है नया कीमत ?
शर्तें
दोस्तों आपको यह बाइक मात्र 16000 रुपए के डाउन पेमेंट में तभी मिलेगी इसके लिए आपको कुछ इसके शर्तों को पालन करना होगा तभी आपको या ₹16000 के डाउन पेमेंट पर ही मिल सकती है।
- सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आपके ऊपर कोई पहले का क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होना चाहिए।
- आपका उम्र 21 साल से अधिक होना चाहिए।