Freepadho.com

E-SHIKSHAKOSH पर लॉगिन और लॉगआउट करने में 3 प्रमुख समस्याओं का समाधान (PERFECT SOLUTION FOR E-SHIKSAKOSH APP NEW UPDATE ISSUE)

E-SHIKSHAKOSH लॉगिन और लोकेशन समस्या का परफेक्ट हल

E-shikshakosh appE-shikshakosh app

नमस्कार शिक्षक  मित्रों ! आप सभी का स्वागत है आपके अपने इस पलटफोर्म FREEPADHO.COM पर। जिअसे की आप सभी को पता है को 25 जून 2024 से ही शिक्षा विभाग के नए ACS माननीय श्री एस सिद्धार्थ के द्वारा सभी शिक्षकों को E-SHIKSHAKOSH के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज़ करवाना चालू कर दिया है , अभी फिलहाल यह ट्रायल मोड में है परन्तु अगर सब ठीक से काम करता रहा तो ऑनलाइन उपस्थिति का यह सिस्टम हमेशा के लिए लागु हो जायेगा ।

लेकिन वर्तमान स्थिति में यह देखा जा रहा है की कभी आप को लॉगिन करने में समस्या आ रही है तो कभी लोकेशन अधिक बता देता है जिसके कारण शिक्षकों  को उपस्थिति दर्ज़ करने में काफी समस्या का सामना करता पड़ता है । खास कर उन शिक्षकों को जो या तो हाल में ही एंड्राइड  मोबाइल फ़ोन चलन सीखा है और जो पुराने शिक्षक हैं उन्हें यह समस्या बहुत ही अधिक देखने को मिलती है। कभी – कभी यह भी देखा जाट है आप विद्यालय के कैंपस के अंदर मौजूद हैं लेकिन उसके बाद भी आपको डिस्टने अधिक ही दिखता है। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में ेंब अभी समस्याओं का समाधान बताने जा रहे हैं ।

E-SHIKSHAKOSH लोकेशन  की समस्या का समाधान 

अधिकांश लोगों को यह समस्या तब देखने को मिलती है जब पीक टाइम होता है उपस्थिति दर्ज़ करने का , इससे निपटने के लिए या तो आप अपने विद्यालय समय से 10 मिनट पहले पहुँच जाये तब यह समस्या बहुत हद तक कम  हो जाएगी। क्योंकि ऐसा कई बार रिपोर्ट आय है अगर आप 7 बजकर 1 सेकंड भी लेट स्कूल इन करते हैं तो आपके नाम लेट एराइवल  में आ जाता है और इससे आपको बह्विश्य में समस्या देखने को मिल सकती है ,  तो अपने आदत को बदलें और समय से 10 मं पहले ही विद्यालय पहुँच जाएँ ।

लेकिन अगर अगर आपको यह समस्या  अभी भी देखने को मिल रही है तो , सबसे पहले आप अपने फ़ोन में E-SHIKSHAKOSH APP को एग्जिट करके और रीसेंट APP या हिस्ट्री से भी हटा दें उसके बाअद आपको अपने फ़ोन में सेटिंग को ओपन कर लेना है , और सेटिंग के सर्च बॉक्स में आपको सर्च करना है APP परमिशन , उसके सर्च रिजल्ट के आ जाने के बाद आपको  निचे स्क्रोल करके E-SHIKSHA APP  को खोज लेना है उसके बाद आपको उस अप्प के सभी परमिशन को ALLOW  while using the app पर कर देना है।

उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को मिनीमाइज करके गूगल मैप्स को पेन कर लेना है , गूगल मैप के ओपन कर लेना है जिसके बाद आपको जीपीएस के बित्तों पर क्लॉक करना है और अपने फ़ोन को हवा में आठ की आकृति में घूमना है जिससे की आपका जीपीएस कालिबरते हो जायेगा । उसके बाद आप दो या तीन बार अपने फ़ोन में अपने लोकेशन को गूगल मैप  पर चेक कीजिये , उसके बाद गूगल मैप को मिनीमाइज करके , इ शिक्षा कोष एप्लीकेशन  पर आ जाइये और अपना टीचर आई डी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लें। आपका प्रॉब्लम सॉल्व हो गे होगा ।

 DOWNLOAD मास्टर डाटा की समस्या का समाधान 

दोस्तों हमें कई बार यह देखने को मिलता है की हमारा लोकेशन भी ऑन है और एप्लीकेशन लॉगिन भी हो गया है लेकिन हमें एक एरर और भी देखने को मिलता है की डाउनलोड मास्टर डाटा। तो आपको बस डाउनलोड मास्टर डाटा पर क्लिक करना है और डाउनलोड टीचर मास्टर डाटा और डाउनलोड स्टूडेंट मास्टरदाता दोनों को ही  डाउनलोड कर लेना है। उसके बाद डेल्फ अटेंडेंस पर क्लिक करके स्कूल इन पर क्लिक करना है और अपना फोटो क्लिक करने के बाद कन्फर्म पर क्लिक करना है और 15 से 30 सेकेंड तक वेट करना है ताकि आप सभी का डाटा स्टोर हो सके ।

डाटा नॉट sync  की समस्या का समाधान  

दोस्तों कभी कभी आपको डाटा नॉट सिंक की समसयता भी देखने को मिल सकती है जिससे निपटना बहुत ही आसान है , इसके लिए आपको आपके एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन हो जाना है उसके बाद आपको मार्क अटेंडेंस पर क्लिक करना है , जिसके बाद आपको मैप का आइकॉन खुल कर आएगा , उस मैप वाले स्क्रीन के टॉप राइट साइड में आपको तीन लाइन देखने को मिलेगा ।

जिस पर क्लिक करके आपको अपना डेली का अटेंडेंस दिख जाएगा , अगर वह डाटा सिंक होगा तो आपको कोई भी अन्य ऑप्शन नहीं देखने को मिलेगा , अगर नहीं सिंक होगा तो आपको सिंक करने का ऑप्शन मिलेगा, आपको सिंक आल पर क्लिक कर देना है और 1 से 2 मिनट में यह डाटा  सिंक हो जायेगा।

NOTE: आप पहले गूगल मैप को ओपन करें  और अपना लोकेशन को सही कर लें उसके बाद E-SHIKSHAKOSH को ओपन करें आपको लोकेशन की समस्या नहीं देखने को मिलेगी।
लेटेस्ट अपडेट E-SHIKSHAKOSH 2.0 :-  हाल ही में इ शिक्षाकोश में नया अपडेट आया  है (E-SHIKSHAKOSH V3.2.4) , जिसमे खास  कर उन शिक्षकों को टारगेट किया गया है जो विद्यालय से बहार से ही अपना अटटेंडेंस बना रहे थे उनके लिए अब यह मुश्किल होगा क्योंकि अब आपके स्कूल के हेडमास्टर / प्रधान को आपके अटेंडेंस को अप्प्रोवे करना अनिवार्य हो गया है, साथ ही अगर किसी कारणवश आपका फ़ोन चार्ज नहीं है या आपके फ़ोन में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आपके प्रधान से संपर्क कर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करने को बोल सकते है जिसमे आपके विधयालय के प्रधान आपका फोटो ले कर आपकी उपस्थिति दर्ज़ कर सकते हैं।
इस अपडेट में आपको हिंदी भाषा में सभी डिटेल्स और मेनू मिलेंगे , साथ ही आपको लॉगआउट का भी ऑप्शन सामने लेफ्ट साइड में  मेनू में ही मिल जायेगा। इस अपडेट में आपको कभी कभी स्कूल  नॉट लोकेटेड की समस्या या डिस्टेंस 1006 मीटर ही दिखाए तो घबराये नहीं बस अपने फ़ोन को 1 बार स्विच ऑफ करके वापस से ऑन कर लें और गूगल मैप को अपने फ़ोन में ओपन करके लोकेशन के गोल निशान को क्लिक कर लें और उसके बाद आपको अपने विद्यालय का ननम अगर गूगल मैप पर दिख जाता है तो बस आपका काम हो गया आप स्कूल इन या स्कूल आउट कर सकते हैं ।

अगर आपको कोई भी अन्य समस्या देखने को मिलती है जो इसमें नहीं बताया गया है तो प्लीज हमें FREEPADH@GMAIL.COM पर मेल कर सकते हैं ,या यहाँ  कमेंट कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें

शिक्षाकोष का बेसिक ज्ञान 

Exit mobile version