Site iconSite icon Freepadho.com

Fastag Kyc में बचे है सिर्फ 1 दिन,जानिए कैसे करें kyc ?

fastag Fastag Kycfastag Fastag Kyc

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं कि अगर आपके पास कोई भी फोर व्हीलर है और आप लोग Fastag का उसे करते हैं। तो उसके लिए काफी जरूरी चीज सामना निकाल कर आई है क्योंकि फास्ट ट्रैक अगर आपने केवाईसी कर नहीं रखा है। तो उसका केवाईसी करने का आखिरी डेट 31 जनवरी 2024 है जिसे आपको इस एमसी की वेबसाइट पर जाकर के करना बेहद जरूरी है। नहीं तो आपका Fastag की सर्विस बंद हो सकती है तो अगर आपको भी Fastag की केवाईसी करनी और आपने अभी तक Fastag की केवाईसी नहीं की है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

दोस्तों अगर आपके पास वाहन है। जिसमें फास्ट टैग उसे होता है तो आपके लिए या बेहद जरूरी खबर है क्योंकि अगर आपकी केवाईसी पूरी नहीं होनी है। तो आपका 31 जनवरी 2024 से पहले आपका केवाईसी न होने के कारण आपका फास्ट है कि सर्विस बंद हो सकती है। इसके लिए आपको केवाईसी करना बेहद जरूरी है या सूचना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा जारी की गई है।

Fastag क्या है ?

दोस्तों चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि फास्ट टैग क्या होता है दोस्तों अगर आप लोग वहां उसे करते हैं और आप लोगों ने कभी भी हाईवे पर सफर किया होगा तो वहां पर आपने देखा होगा, कि आपको रख करके टोल टैक्स पर टोल पे करना होता इसके लिए आपका कुछ समय लग जाता है जिसको आसान बनाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा फास्ट टैग की सुविधा जारी की गई जो कि आपकी गाड़ी के आगे एक स्टीकर की तरह लगा होता है। और वह फास्ट टैग टोल टैक्स पर लगे हुए कैमरे के द्वारा स्कैन कर लिया जाता है। और फास्ट ट्रैक में जो पैसे रिचार्ज किए होते हैं वह डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से कट जाते हैं।जिससे आपको फास्ट टैग की सुविधा मिलती है और आप बिना रुके टोल टैक्स क्रॉस कर जाते हैं जिससे आपका समय में बचत होती है।

दोस्तों Fastag की प्रक्रिया भारत में बहुत समय से चलती आ रही है लेकिन ऐसा हुआ था कि बहुत सारे लोगों ने फास्ट ट्रैक की सर्विस उसे की थी लेकिन अपना केवाईसी नहीं पूरा किया था। जिससे काफी Fastag की टीम को दिक्कत हो रहा था इसी चीज को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा Fastag की केवाईसी करने की अंतिम डेट 31 जनवरी रखी गई है अगर आप लोगों ने अभी तक भी केवाईसी नहीं किया, तो तुरंत इस आर्टिकल को ठीक से पढ़कर के पूरी प्रक्रिया जान करके केवाईसी कर लीजिएगा।

फास्टैग की केवाईसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Fastag केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया

READ MORE : Hero Splendor Plus के कीमत में हुई कमी जानिए क्या है नया कीमत ?

Fastag केवाईसी किस-किस बैंक के जरिए हो सकती है ?

दोस्तों आईएचएमसीएल की वेबसाइट ने फास्ट ट्रैक केवाईसी के लिए कुछ बैंकों की सूची जारी की है जिसके जरिए आप लोग अपनी केवाईसी कर सकते हैं।

Fastag पंजीकरण कैसे करें ?

दोस्तों यहां पर ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके द्वारा आप लोग Fastag के लिए पंजीकरण कर सकते हैं ।यहां पर आपको हम सबसे आसान तरीके को बता देते हैं जिसका फास्ट टैग केवाईसी करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं।

आपको सबसे पहले सरकार के सड़क मंत्रालय की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाना होगा।

यहां पर आपको पंजीकरण का ऑप्शन दिखेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपका निजी वाहन का नंबर डाल करके सबमिट कर देना होगा।

Exit mobile version