Site iconSite icon Freepadho.com

Hero Mavrick 440 की बुकिंग हुई शुरू,जानिए क्या है कीमत ?

hero Hero Mavrick 440hero Hero Mavrick 440

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं हीरो कंपनी की नई बाइक के बारे में जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है यह बाइक हीरो कंपनी की एक हाय सेगमेंट बाइक है जिसका नाम है । Hero Mavrick 440 जिसका बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है तो आज हम इसके बारे में आपको डिटेल जानकारी देने वाले हैं किसकी प्राइसिंग क्या होने वाली है गाड़ी किस प्रकार का है आप इसको कि उसे के लिए ले सकते हैं तो आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

Hero Mavrick 440 Launching

दोस्तों हीरो कंपनी भारत की एक बहुत बड़ी मोटर निर्माता कंपनी है। जिसका भारत के टू व्हीलर सेगमेंट में काफी ज्यादा बोल बाला है हीरो कंपनी की गाड़ियां भारत ही नहीं भारत से बाहर भी बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। क्योंकि यह आपको हर सेगमेंट की गाड़ी बना कर देती है भारत की फेवरेट बाइक स्प्लेंडर भी हीरो कंपनी की है जो कि आपके घर-घर में देखने को मिल जाएगी।

दोस्तों हीरो की मिड रेंज की गाड़ी और मिड रेंज की गाड़ी तो बहुत ज्यादा भारतीय बाजार में पकड़ बना चुकी है। लेकिन लोगों का पसंद थोड़ा प्रीमियम सेगमेंट में भी जाने लगा है क्योंकि लोग थोड़ा अपना स्टेटस के लिए प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ी लेना भी पसंद करते हैं। तो उसी चीज को देखते हुए हीरो कंपनी में हीरो में ब्रेक 440 को लांच किया है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है तो चलिए आपको आज हम इसकी डिटेल रिव्यू और प्राइस सबका जानकारी देते हैं।

Hero Mavrick 440 Price

दोस्तों हीरो ने मावेरिक 440 बाइक को लांच किया तो इसकी कीमत आपको इंडियन ऑडियंस के हिसाब से राखी ताकि उनकी बिक्री भी ठीक-ठाक हो सके इसकी कीमत आपको एक शोरूम प्राइस 1.99 लाख रूपीस रखी गई है। इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन आपकी डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू होगी इसमें आपको तीन तरह के मॉडल मिलने वाले हैं जो कि आपको बेस मॉडल मिड मॉडल और टॉप मॉडल है आपका प्राइस भी इसके हिसाब से घटता बढ़ता है।

बेस मॉडल का प्राइस आपको 1.9 लाख रुपए रखा गया है। मिड मॉडल का प्राइस 2.1 4 लाख रुपए साथी टॉप मॉडल का प्राइस 2.24 लख रुपए है। यह प्राइस आपका ऑन रोड प्राइस नहीं है यह आपका एक्स शोरूम प्राइस पूरे इंडिया के लिए है आपका सिटी के अनुसार से बाइक का प्राइस घट बढ़ सकता है।

फीचर्स

दोस्तों आपको Hero Mavrick 440 में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन के साथ-साथ एयर कूल्ड वाला 2v सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह आपको 27 bhp का टॉर्क और 36 nm का स्ट्रोक जनरेट करके देता है।

इसमें आपको अच्छा स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं तो आपको अगर गाड़ी को अधिक रफ्तार पकड़ता होगा तो कोई दिक्कत नहीं होगा गाड़ी शुरू से टॉप स्पीड पर आराम से पहुंच जाएगी।

LEARN MORE:भारत में लॉन्च होने जा रहे है,एक ev के साथ 3 टू- व्हीलर्स

स्पेसिफिकेशन

दोस्तों हीरो मावेरिक 440 सिंगल सीट में उपलब्ध है, इसमें आपको एक बहुत बड़ा मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता है साथ ही साथ एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट डीआरएल और ऑटोमेटिक हेडलाइट की भी सुविधा मिलती है।

इसमें सेट की ऊंचाई 803 mm और बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिली मीटर है अगर हम इसके वजन की बात करें तो या आपको 191 किलोग्राम तक इसका वजन है और इसके फ्यूल कैपेसिटी 13.5 लीटर है।

कलर्स

दोस्तों आपको हीरो mavrick 440 के बेस मॉडल में एक ही रंग उपलब्ध है। जो की आर्कटिक व्हाइट है लेकिन आपको मेड वेरिएंट में दो रंग मिलते हैं, इसमें रेट और ब्लू है टॉप वैरियंट में भी दो रंग मिलता है फैंटम ब्लैक और अजीमा ब्लैक।

एडवांस बुकिंग

दोस्तों हीरो मावेरिक 440 की डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू होगी लेकिन आपको इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है एडवांस बुकिंग करने के लिए आपको 15 मार्च से पहले ₹10000 तक जमा करके इसकी एडवांस बुकिंग कर सकते हैं उसके बाद आप इसके डिलीवरी के टाइम इसका बाकी का अमाउंट देकर के गाड़ी को डिलीवर कर सकते हैं।

Exit mobile version