Freepadho.com

हुंडई क्रेटा 2024 मॉडल भारतीय बाजार में 11 लख रुपए पर हुई लॉन्च, जानिए कीमत में हुआ कितना बदलाव ?

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग hyundai creata facelift मॉडल 2024 के बारे में बात करने वाले हैं। जिसकी लॉन्चिंग भारतीय मार्केट में हो चुकी है और उसका जो बेस मॉडल का प्राइस है, 11 लख रुपए रखा गया जो कि पहले से कम है। पहले इसका प्राइस बेस मॉडल का इससे अधिक था| इसमें आपके सामने से ग्रिल में भी काफी अपडेट किया गया है और डॉलर डिजाइन भी दिया गया है यह गाड़ी आपको 6 अलग-अलग कलरों में और एक डबल टोन कलर में देखने को मिलती है आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे डिटेल में देने वाले हैं।

Hyundai creata facelift 2024

creata 3 हुंडई क्रेटाcreata 3 हुंडई क्रेटा

हुंडई में घरेलू बाजार में करता कोई 11 लाख की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतार दिया गया है। जो की 2024 हुंडई क्रेटा स्पेशलिस्ट मॉडल आकर्षक डिजाइन और आकर्षक फीचर और काफी अच्छी प्राइस के साथ लॉन्च की गई है। तो चलिए आपको इसके बारे में कुछ हम इसकी स्पेसिफिकेशन सब कुछ बताते हैं।

डिजाइन

पहले की हुंडई क्रेटा और नई वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल में कुछ महत्वपूर्ण अपडेट किए गए जो कि आपको साफ-साफ नजर भी आने वाले हैं इसमें आपके सामने की ग्रिल को अपडेट कर दिया गया है। और डीआरएल के डिजाइन भी किया गया है और जो इसका ग्रिल उसको भी हाईलाइट कर दिया गया है। इसका बंपर साइज को भी काम कर दिया गया है और इसमें skid प्लेट भी लगा दिया गया है जो की काफी यूज़फुल है।

जो पहिए का एलॉय व्हील होते हैं उन्हें भी अपडेट किए गए हैं उसको भी काफी पॉलिसी ज्यादा आकर्षक बनाया गया है साथ ही पीछे में एक एलइडी लाइट बार अपडेट कर दिया गया है और टेलर डिजाइन में काम किया गया है। बंपर भी टेल लाइट डिजाइन में मिलता है। साथ ही नई वाली क्रेटा में फ्रंट और रियर में सीक्वेंशियल इंडिकेटर भी मिल जाते हैं।

कलर ऑप्शन

दोस्तों नई वाली हुंडई क्रेटा को काफी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए अच्छा अलग-अलग सिंगलेटों ड्रामा में उपलब्ध कराया गया है और इसमें एक आपको डुएल टोन कलर का भी ऑप्शन मिलता है अगर हम सिंगल टोन कलर की बात करें तो इसमें आपको रॉबस्ट इमरान पर्ल , फायरी रेड ,रेंजर खाकी, एबीसी ब्लैक, एटलस व्हाइट टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ-साथ एटलस व्हाइट का भी ऑप्शन मिलता है।

इंटीरियर

दोस्तों नई करता 2024 फेसलिफ्ट मॉडल में अंदर के डैशबोर्ड के लेआउट को भी बदल गया है। जो की ग्रे कलर पर आधारित है उसके नीचे ग्लोब बॉक्स के ऊपर एक स्टोरेज एरिया दिया गया है। आपका जो सामने का स्क्रीन साइज है उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन आपका डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले कर दिया गया है जो की काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है।

प्राइस

दोस्तों हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल 2024 को अलग-अलग वेरिएंट को लांच किया गया जिसका ऑन रोड प्राइस अलग-अलग है यहां पर हम आपको दिल्ली का रोड प्राइस सब का अलग-अलग बताने वाले हैं।

CitiesBase मॉडलTop मॉडल
MumbaiRs. 13.10 लाख Rs. 24.46 लाख
Delhi Rs.12.89 लाख Rs. 23.93 लाख
ChennaiRs. 13.75 लाख Rs. 25.42 लाख
KolkataRs. 12.85 लाख Rs. 23.39 लाख
BengaluruRs. 13.30 लाख Rs. 24.81 लाख
HyderabadRs. 13.62 लाख Rs. 25 लाख
AhmedabadRs. 12.19 लाख Rs. 22.58 लाख
 PuneRs. 13.10 लाख Rs. 24.46 लाख
ChandigarhRs. 12.18 लाख Rs. 22.96 लाख
KochiRs. 13.39 लाख Rs. 25.78 लाख

स्पेसिफिकेशन

फीचर्स

दोस्तों अगर हम इसके कुछ खास फीचर की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, फ्रंट एंटीलॉग, ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइविंग एयरबैग, पैसेंजर एयर बैग, एलॉय व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन मिल जाता है।

कमियां

Exit mobile version