Freepadho.com

अगर कार के साइलेंसर( cylensor of car) में भर जाए पानी तो यह गलती भूल कर भी ना करें ?

नमस्कार दोस्तों! आज की यह आर्टिकल याद करवाने वाला है की अगर आपके पास करोड़ों की कार है तो आपके लिए आर्टिकल काफी काम की होने वाली है क्योंकि दोस्तों अगर आपके पास कर है तो आपने कभी ना कभी तो उसको पानी भरे रास्तों में चलाया ही होगा और बहुत बार ऐसा होता है कि उस कार के साइलेंसर में पानी भर जाता है फिर भी हम लोग उसको चलाते रहते हैं और उसका परिणाम यह होता है कि हमारी कर खराब भी हो जाती है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपके पास भी कार्य और अब कभी भी किसी भी हालत में अगर उसके साइलेंसर में पानी चला जाता है तो इसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए ?

दोस्तों भारत एक गांव का देश है और यहां पर बहुत सारे गांव होते हैं और गांव में आपको खराब खराब रोड देखने को मिल ही जाते हैं अगर गांव की बात नहीं कर तो शहरों में भी ऐसी स्थिति बन जाती है, केवल थोड़ा सा बारिश होता है तो पूरा पानी रोड पर भर जाता है और कभी-कभी इतना पानी भर जाता है कि वह कार के साइलेंसर में भी घुस जाता है।

तो दोस्तों इसमें सबसे बड़ी गलती क्या करते हैं हम लोग की पानी घुस जाती है उसके बाद भी कर को चलाते रहते हैं। और बहुत बार कर में बहुत ज्यादा शॉर्ट सर्किट है बहुत सारी घटना हो जाती है। इसके चलते हम लाखों का नुकसान सहना पड़ता है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसके जरिए हम लोग लाखों का नुकसान बचा सकते हैं और कर को भी खराब होने से बचा सकते हैं।

READ MORE : Hero Splendor Plus के कीमत में हुई कमी जानिए क्या है नया कीमत ?

साइलेंसर में पानी आ जाने पर क्या नहीं करना चाहिए ?

पानी वाले रास्तों से कैसे बचें ?

आपको जहां तक कोशिश करना चाहिए की जहां तक हो पानी वाले रास्तों में जाने से चाहिए। कुछ SUV ऐसे होते है। जो की कुछ पानी वाले जगहों पर आराम से चल सकते है। इसके लिए आप Google Maps का मदद ले सकते है।जिससे बेस्ट रूट का पता चलता है।

thanks for reading this article and i hope this will solve your problems or down the probability of being troubled . Good Bye , stay tuned for new articles.

Exit mobile version