Freepadho.com

SAKSHAMTA PARIKSHA RESULT सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट इस दिन आएगा

SAKSHAMTA PARIKSHA KA RESULT ( सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट) इस दिन होगा जारी जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

नमस्कार शिक्षक साथियों ।
सबसे पहले आप सभी को होली की शुभकामना। वैसे तो इस साल शिक्षकों  की होली कुछ खास  ही होने वाली  है क्योंकि अभी तक शिक्षकों की छुट्टी के लिए कोई भी पत्र  विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। ऐसे में सभी शिक्षक बंधुओं का विद्यालय में ही होली मनाना लगभग तय है। क्यों की K.K.PATHAK ने किसी भी तरह का अवकाश रद्द कर दिया गया है।

इस सभी नकारात्मक ख़बरों के बीच अगर कोई भी सकारात्मक खबर आती है तो मन को बहुत तस्सल्ली मिलती है, इसी बिच यह खबर निकल कर आ रही है की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जो की पहले 23 मार्च को ही आने वाला था लेकिन अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के ट्वीट से या साफ़ होता है की यह रिजल्ट अब 29 मार्च से लेकर अप्रैल  के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है ।

अभी माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा भी अपने जजमेंट को सुरक्षित रख लिया गया है , अब देखना यह है की उच्च न्यायालय का क्या निर्णय होता है लेकिन सुनवाई के दौरान साकार के वकील पी के साही उच्च न्यायालय के जस्टिस केद्वारा पूछे गए सवालों के जबाब नहीं दे पाए थे , इससे कायष लगाया जा सकता है की जो भी फैसला  होगा शिक्षकों के पक्ष में ही आएगा ।

हालाँकि सक्षमता परीक्षा(SAKSHAMTA PARIKSHA) का रिजल्ट के साथ ही जिला का आवंटन नहीं किया जाएगा, जिलों का आवंटन लोक सभा चुनाव 2024 के बाद होने की उम्मीद है यह आनंद किशोर ने अपने ट्वीट में कहा है। उन्होंने यह भी कहा है की जिला का वनातन बाद में किया जायेगा।

अभी फ़िलहाल 26 फरबरी से 2 मार्च तक के सक्षमता परीक्षा अभ्यर्थी अपने प्रश्नो के रेस्पॉन्स शीट को देख सकते हैं और 24 मार्च तक अपना आपत्ति दर्ज़ कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें ₹50 प्रति प्रश्न ऑनलाइन माध्यम जैसे UPI  नेट बैंकिंग के अम्ध्यम से कर सकते हैं।

इसके लिए पहले  कापको सक्षमता के ऑफिसियल वेबसाइट परे पर विजिट करना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा या आप WWW.SAKSHAMTA.COM पर विजिट करना होगा, और वहां आपको क्लिक फॉर ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें। अगर आप मोबाइल में यह पेज देखना चाहतें है तो अपने वेब ब्राउज़र को पहले डेस्कटॉप मोड में कर लें उसके बाअद रिफ्रेश करें पेज ओपन हो जायेगा।

 

सक्षमता परीक्षा SAKSHAMTA PARIKSHA RESULTसक्षमता परीक्षा SAKSHAMTA PARIKSHA RESULT

क्लिक फॉर ऑब्जेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक डायलॉग बॉक्स दिखाकि देगा जिसमे आपको अपना आप्लिकेशन नंबर और अपना जन्मतिथि बिना स्पेस के टाइप करना होगा उसके बाद आपको अपने परीक्षा की तिथि सेलेक्ट करना होगा। और साडी जानकारी भरने के बाअद लॉगिन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपना रेस्पोंसे शीट दिख जायेगा। उसके बाद आप अपने सरे रिस्पांस को सक्षमता परीक्षा के ऑफिसियल आंसर से मिलान लकारें अगर यह मिलान आपको सही ना लगे तो उसे मकरक KARE और ऊपर दिए गए बिभिन्न ऑप्टिन में से ऑब्जेक्शन पर क्लिक करें और पेमेंट कर दें आपका आपत्ति दर्ज़ हो जायेगा।

सभी शिक्षक बंदु हमरे इस वेबसाइट को फॉलो करें और रेगुलर विजिट करते रहें जो भी जानकारी सक्षमता परीक्षा से रिलेटेड निकल कर आएगी उसे हम आप तक पहुंचते रहेंगे।

हमारे इस वेबसाइट  को अपना प्यार दिखते रहिएगा और हमें कमेंट करके अपना सुझाव अवश्य  दीजियेगा अगर आपके पास कोई सवाल हो तो हमें यहाँ पूछ सकते हैं और हमें कांटेक्ट कर सकते हैं हमारा e-mail है admin@freepadho.com

आशा करते है आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो ऐसे अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

अगर आपको अपनी वेबसाइट बनवानी हो तो हमें कांटेक्ट कर सकते हैं ।

एक बार पुनः आप सभी को होली 2024 की हार्दिक सुभकामनाएँ । आशा करते हैं आप सब सेफ और बेस्ट होली का आनंद लेंगे।