Freepadho.com

2024 में आने वाली है ये दमदार superbike

नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग भी superbike के शौकीन है और आप लोग बाइक चलाना पसंद करते हैं तो आप लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है। कि 2024 में भारत में कुछ ऐसी बात होने वाली है जो की काफी ज्यादा मजबूत और काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होने वाली है। आज हम superbikes की वैसे भी गाड़ियों की बात करने वाले हैं। जो की 2024 में लांच होने वाली है वह भी इसी महीने तक लांच होने की उम्मीद है तो अगर आप लोगों को भी एक नई गाड़ी देनी है तो आप लोग इन सभी बाइक्स की तरफ जा सकते हैं।

दोस्तों आज हम जो गाड़ी बताने वाले हैं उसे भी पॉपुलर ब्रांड की गाड़ी है। यानी जिनकी गाड़ियां पहले से ही मार्केट में बहुत सारी बिक चुकी है और अपना दबदबा का कायम किए हुए साथ ही आपको हम यहां पर आपके बजट अकाउंट के अनुसार बताएंगे ताकि कोई बजट का भी समस्या ना आए तो चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं और आपको हम कुछ टॉप सीसी की बाइक की बात करते हैं जो की 2024 में लांच होने वाले हैं ।

Upcoming Bikes In India

Hero Mavrick 440

upcoming superbikes 2 superbikeupcoming superbikes 2 superbike

Hero Mavrick 440 के भारत में फरवरी में लांच होने की उम्मीद जिसका प्राइज लगभग आपको डोला के आसपास हो सकता है जो कि फिलहाल की बाइक जो है Hero Mavrick 440 के समान है।

यह बाइक आपको 440 इंजन के साथ आती है जिसका इंजन ऑयल कोल्ड है और वह 27 bhp का 36nm उत्पन्न करता है। इसमें आपको 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया जाएगा और यह गाड़ी आपको 5 रण में मिलने वाली है इसमें आपको आकर ठीक व्हाइट सेलीस्टियल ब्लू फीयरलेस रेट साथ ही फैंटम ब्लैक और अग्निमा ब्लैक ऑप्शन मिल जाएगा।

Yamaha MT-09

दोस्तों Yamaha MT-09 को भी भारत में फरवरी महीने में आने की उम्मीद जिसका प्राइज आपको 11.50 लाख से लेकर 12 लाख के बीच में हो सकता है। दोस्तों यामाहा की या बाइक भारत के पहले बहुत सारे देशों में लॉन्च हो चुकी है यह अंतरराष्ट्रीय मॉडल बाइक है भारत में फरवरी में लांच होने वाली है।

यह मोटरसाइकिल आपको तीन रंग सोना स्ट्रांग आइकॉन ब्लू और टेक ब्लैक में मिलती है जो कि भारत के बाजार में भी तीनों रन नहीं देखने को मिल सकते हैं अगर इसके फीचर की बात करें तो इसमें टीम डीआरएल के साथ सिंगल पॉड हेडलाइट मिलने वाला है।

दोस्तों इसका इंजन 890 सीसी का होने वाला है जो कि आपको 117.3 bhp और 93 nm पावर जेनरेट करके देगा यह आपको अच्छा स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलेगा।

Yamaha MT-07

दोस्तों यामाहा Yamaha MT-07 बाइक कोई फरवरी 2024 में आने की उम्मीद है इसका प्राइस 7:30 लख रुपए से लेकर ₹800000 तक हो सकता है जो फिलहाल की Yamaha MT-07 है। वह उसी के समान होने वाला है बस उसका आप नया वेरिएंट मान सकते हैं। अगर हम इसके समान बाइक की बात करें तो ट्रैंप ट्रिडेंट 660 और केटीएम 650 ड्यूक इसके टक्कर की बाइक है।

इसमें आपको सिंगल पार्ट हेडलाइट एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और चौड़ा हेंडलबार मिलेगा इसके पहिया 17 इंच के होने वाले हैं।

इसमें आपको 689 सीसी का लिक्विड कोड इंजन मिलेगा जो कि आपको 72.4 bhp और 67nm पावर जनरेट करके देगा।

READ MORE:बजाज लॉन्च करने जा रही है सबसे पावरफुल Pulsar जानिए क्या कीमत प्राइस ?

Harley-Davidson Custom 1250

दोस्तों Harley-Davidson Custom 1250 2024 फरवरी महीने में रिलीज हो सकता है जिसका आपको प्राइस 16 लाख से लेकर 17 लाख के बीच में होने की उम्मीद है जो फिलहाल में कस्टम 1250 सीसी की बाइक है उसी के जैसा होने वाला है।

यह बाइक उसे मॉडल में से एक है जो मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर लॉन्च होगी और यह स्ट्रीट बाइक के आधार पर भी होगा इसमें आपको क्रूज़र का रूप देखने को मिलेगा।

इसमें आपको 1250 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा। इससे जुड़ी अभी बहुत सारी जानकारी आपके सामने नहीं आई है तो आपको इसके लिए समय देना होगा कुछ भी जानकारी अगर आती है तो हम अपनी वेबसाइट पर उसको अपडेट कर देंगे।

Exit mobile version