Site iconSite icon Freepadho.com

ठंडी में सेल्फ और किक किसी से भी बाइक नहीं हो रही है स्टार्ट ये हो सकती है दिक्कत

fastag 1 बाइकfastag 1 बाइक

नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं अगर आपके पास एक बाइक है आप एक बाइक ऑनर है, तो आपके साथ तो आपके साथ यह समस्या ही होगी की ठंडी में बहुत बड़ा ऐसा होता है कि हम लोग बाइक को जब सुबह-सुबह चालू करने जाते हैं तो और ना ही सेल्फ से स्टार्ट होती है ना ही की करने से भी स्टार्ट होती है तो इसमें मेरा बहुत सारा समय भी बर्बाद होता है और काफी ज्यादा मेहनत भी लगता है तो आपको आज हम बताने वाले हैं कि इसमें बड़ी समस्या क्या होती है ?

जितने भी बाइक ओनर है सबके साथ यह समस्या देखने को मिलेगी कि वह सुबह-सुबह बाइक चालू नहीं कर पा रहे हैं और काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। तो उनको लगता है कि ठंडी के मौसम के चलते गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही है, तो यह एक रीजन है लेकिन यह सबसे बड़ा रीजन नहीं है गाड़ी स्टार्ट नहीं होने का आपको आज हम सबसे बड़ा रीजन बताते हैं। और आप उसे किस प्रकार से ठीक कर सकते हैं, यह भी बताते हैं।

कुछ मुख्य कारण

बैटरी डाउन होना

बाइक शुरू न होने का सबसे मुख्य कारण बैटरी का डाउन हो जाना होता है बाइक अधिक समय तक रखने से बैटरी का चार्जिंग खत्म हो जाता है जिसके कारण से वह पर्याप्त शक्ति मोटर को प्रदान नहीं कर पाता । जिसके कारण से वह सुबह-सुबह ठंडी में मोटर थोड़ा और हार्ड हो जाता है और उसके फ्यूल भी जम जाते हैं जिस कारण से शुरू होने में दिक्कत होती है।

पेट्रोल न होना

बहुत बार हम लोग गाड़ी को चला कर खिलाते हैं और गाड़ी को खड़ा कर देते हैं लेकिन गाड़ी के जो पाइप में पेट्रोल होती है उसी के सहारे हम लोग घर तक पहुंच जाते हैं और गाड़ी खड़ा होने के बाद सभी पेट्रोल गाड़ी को शुरू करने पर नहीं बचते हैं इस कारण से गाड़ी शुरू नहीं हो पाया है।

स्पार्क में खराबी होना

स्पार्क का काम किसी भी इंजन में ईंधन को जलाने का होता है अगर स्पार्क खराब हो जाता है तो ईंधन का मिश्रण जल नहीं पता है और बाइक को शुरू करने में या किसी भी गाड़ी को शुरू करने में दिक्कत आ जाती है।

एयर फिल्टर का गंदा होना

एयर फिल्टर किसी भी इंजन को हवा प्रदान करता है यदि एयर फिल्टर गंदा हो जाता है तो इंजन को ठीक से हवा प्रदान नहीं कर पाता जिसके कारण से इंजन को चालू करने में दिक्कत होती है।

LEARN MORE:अगर कार के साइलेंसर में भर जाए पानी तो यह गलती भूल कर भी ना करें ?

कार्बोरेटर का गंदा होना

कार्बोरेटर का काम बाइक के इंजन में फ्यूल और हवा के मिश्रण को कंट्रोल करना होता है यदि कार्बोरेटर में गंदगी फस जाती है तो वह अपना काम ठीक से नहीं कर पता जिस कारण से बाइक स्टार्ट नहीं हो पाती हैं।

इस समस्या से बचने का उपाय

दोस्तों कुछ ऐसे उपाय हैं जिसको अगर आप लोग पहले से ही कर लेते हैं तो आपको भविष्य में बाइक को शुरू करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी चाहे वह मौसम किसी भी प्रकार का हो ठंडा हो गर्मी हो या बरसात हो।

Exit mobile version