BSEB BOOKS ( बिहार स्टेट बोर्ड) के कक्षा 1 से 12 की किताबों को ऑनलाइन फ्री में कैसे पढ़ें ।

नमस्कार बंधुओं और छात्रों ! आप सभी का अपने इस वेबसाइट FREEPADHO.COM पर स्वागत है। जैसा की  आप सभी ने इस आर्टिकल के टाइटल में पढ़ा है ठीक वैसा ही होने वाला है । आज हम आपको BSEB BOOKS या SCERT के द्वारा बिहार बोर्ड के कक्षा 1 से 12 तक के किताबें और स्टडी मटेरियल के ऑनलाइन फ्री में पढ़ने  का सबसे आसान तरीका को बताने जा रह हूँ । तो बस आप सभी को बस यह आर्टिकल / लेख पूरा पढ़ना है और बस आपका काम हो गया ।

BSEB BOOKS

HOW TO READ BSEB BOOKS 1-12 FOR FREE ON MOBILE ( मोबाइल में बिहार बोर्ड के कक्षा 1-12 के किताबें कैसे फ्री में पढ़ें )

आप सभी के पास एक एंड्राइड मोबाइल या iPHONE अवश्य होगा ऐसा मान कर हम इस आर्टिकल को आगे बढ़ा रहें है । तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है । प्ले स्टोर में सर्च करें Bihar school books, solutions. 1 मिनट रुकिए कहीं आप भी APP  का नाम देख कर कहीं इस आर्टिकल को बीच में छोड़ कर जाने का तो नहीं सोच रहें हैं । तो एक मिनट रुक जाइये नहीं तो आपको यह  APP  नहीं मिल पायेगा क्योंकि इस एप्लीकेशन को गूगल ने सर्च रिजल्ट्स में कहीं डाउन कर दिया है , ऐसे में आपको इस एप्लीकेशन को खोजने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

अतः आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को बीच में छोड़ कर न जाएँ । आपको ऊपर बताये हुआ नाम को गूगल प्ले स्टोर में सर्च कर लेना है । उसके बाद आपको नीचे दिए गए इमेज की तरह अगर इमेज नहीं दिख रहा है है तो आप पहले चेक करें की कहीं आपके फ़ोन का सर्च परेफरेंस कहीं गेम्स पर तो नहीं , अगर यह गेम्स पर है तो आप पहले उसे APP पर कर लें । अगर उसके बाबजूद भी अगर आपको यह   BSEB BOOKS 1-12 वाला एप्लीकेशन दिखाई ना दे तो आप इस लिंक पर क्लिक करके भी उस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB BOOKS

डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ निचे दिए गए स्क्रीन की तरह स्क्रीन पर दिखाई देगा उसके बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट कर लेना है जिस भी भाषा माध्यम में आपको BSEB BOOKS चाहिए। भाषा चुन लेने के बाद आपको क्लास सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा । उसके बाद आप जिस भी क्लास / कक्षा की किताबें पढ़ना चाहते  हैं उसे सेलेक्ट कर लें सेलेक्ट करने के बाद आपको उस क्लास या कक्षा की सभी विषयों के किताबें आपकी चुनी हुई भाष में मिल जाएगी ।

 

जिस भी विषय का आप किताब पढ़ना चाहते है उस विषय पर क्लिक करें । उसके बाद आपको विषय के सभी चैप्टर्स / अध्यायों के नाम दिखने लगेंगे । आप देख पाएंगे की अध्यायों के नीचे आपके पास तीन ऑप्शन होंगे । 1st. BASIC PDF , 2nd. Advance pdf और  3rd आपको  बस  डाउनलोड  का  आइकॉन  दिखाई  देगा । आप चाहे तो एडवांस पीडीऍफ़ या डायरेक्ट डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कर के bseb books को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं ।

डाउनलोड करने के बाद आपको पीडीऍफ़ को रीड करने के लिए गूगल ड्राइव पीडीऍफ़ रीडर का ऑप्शन चुनें या अगर आपके पास सैमसंग का फ़ोन है तो आपको सैमसंग नोट्स में ही डाउनलोड किये हुए फाइल को ओपन करना है जिससे की आपका रीडिंग एक्सपीरियंस अच्छा रहेगा । अगर आप एक सैमसंग यूजर हैं तो आप सैमसंग नोट्स के अंदर फाइल को ओपन कर के इस पीडीऍफ़ फाइल को एडिट भी कर सकते है और अपने मनचाहा रूप से इसे एडिट कर सकते हैं और आप अपने  हैंडराइटिंग में भी नोट्स बना सकते हैं ।

आप चाहे तो मेटा मोज़ी नोट्स का उपयोग कर सकते हैं । इसमें आपको कई सारे अड्वान्स नोट्स बनाने के फीचर्स भी जायेंगे . तो देर किस बात की आज से ही  bseb books को फ्री में डाउनलोड करे और अपने स्टडी पर पहले से अधिक ध्यान दें । अगर आप एक शिक्षक हैं तो आपको लेसस्सों प्लान / पाठ टीका बनाने में आपकी काफी मदद होगी।

नोट  : – अगर आप BSEB BOOKS KO लैपटॉप में DIKSHA PORTAL या  E-LOTS पर भी फ्री में पढ़ सकते हैं , परन्तु मोबाइल में पढ़ने में आपको इन पोर्टल का इंटरफ़ेस बहुत परेशान  करेगा । अतः आप मोबाइल से इस  पोर्टल पर  पढ़ने में समय व्यर्थ ना करें  app  डाउनलोड करें अगर आपको यह आप नहीं मिलता है तो आप हमें मेल करें हम आपको इस एप्लीकेशन का apk  फाइल भेज देंगे .

conclusion:- आप BSEB BOOKS एप्लीकेशन को डाउनलोड कर केवल Bihar बोर्ड की पुस्तकें ही ही नहीं बल्कि और भी राज्यों के बोर्ड्स के बुक्स को उस राज्य की भाषा में पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं । साथ ही यह आप के टाइम और पैसा दोनों को बचाएगा ।

FAQ

Q.How to download Bihar SCERT Books PDF in Hindi.

ans. आप BSEB BOOKS एप्लीकेशन को डाउनलोड कर केवल Bihar बोर्ड की पुस्तकें ही ही नहीं बल्कि और भी राज्यों के बोर्ड्स के बुक्स को उस राज्य की भाषा में पढ़ और डाउनलोड कर सकते हैं.

Q.2 Bihar board books free download pdf (how ? )

Ans.Download Bseb books aplication app from play store or open e-lots or diksha portal of bseb. link given in this article.

Q3. bihar board books free download pdf class 12

Download Bseb books aplication app from play store or open e-lots or diksha portal of bseb. link given in this article. go to the class section select your class and subject and you are ready to go.

 

आशा करते है आपको यह आर्टिकल आपके काम का लगा होगा, तो आप इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करिये ताकि अधिक से अधिक लोग इस तरीके लाभ ले सकें .

आप हमारे अन्य लेखों को भी पढ़ सकते हैं … और साथ ही अगर आपको किसी भी अन्य प्रकार के आर्टिकल्स चाहिए तो हमें अवश्य बताएं ।  आप हमें इस वेबसाइट के कांटेक्ट सेक्शन  से , अथवा पोस्ट पर कमेंट के माध्यम से या freepadh @gmail.com  पर डायरेक्ट मेल भी कर सकते हैं.

सरकारी कर्मियों को मिला सरकार की ओर से 1 बड़ा तोहफा । OPS NPS के बाद अब UPS (Unified Pension Scheme )। जाने इससे आपको क्या फायदा है ।

आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

 

bseb books

आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर हमसे जुड़ सकते हैं .

 

Leave a Comment

E SHIKSHAKOSH ONLINE ATTENDANCE PROBLEM SOLVED….