Inspire awards मानक पर 5 बच्चों का रजिस्ट्रेशन easily कैसे करें

नमस्कार मित्रों ! आप सभी का अपने इस वेबसाइट  पर स्वागत है , आज के इस आर्टिकल में हम INSPIRE AWARDS  मानक पर अपने विद्यालय और विद्यालय के बच्चों का रजिस्ट्रेशन /. पंजीकरण  कैसे करें इसके बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें हैं , अतः आपसे अनुरोध हैं की आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

INSPIRE AWARDS  मानक क्या है ?

इनसपिरे अवार्ड्स विज्ञानं  में नवीन  अनुसंधान के लिए प्रयास एवं विकास के लिए  (INSPIRE) योजना भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ( डिपार्टमेंट  ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ) के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। DST द्वारा DST के स्वंतंत्र  निकाय नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया (NIF) के साथ मिलकर किए जा रहे हैं INSPIRE AWARDS – MANAK (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज) का मुख्या उद्देश्य 10-15 वर्ष की आयु सीमा वाले  छात्रों और कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले बच्चों  को इनोवेशन की ओर प्रेरित करना है।

इस योजना का उद्देश्य स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को विकसित करने  के लिए विज्ञान और सामाजिक प्रयोगों  में व्याप्त दस लाख मूल विचारों/नवाचारों को लक्षित करना है। इस योजना के अंतर्गत , स्कूल 15 सितंबर, 2024 तक इस वेबसाइट के माध्यम से छात्रों के 5 बेस्ट ऑफ़ दी  बेस्ट  मूल विचारों/नवाचारों ( आईडिया )को नॉमिनेट या रजिस्टर  कर सकते हैं।

INSPIRE AWARDS  मानक में अपने स्कूल का रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

INSPIRE AWARDS  मानक में अपने स्कूल को रजिस्टर करने से पहले  आपको यह चेक कर लेना चाहिए की कहीं आपका स्कूल पहले से रजिस्टर तो नहीं। इसके लिए सबसे पहले आपको INSPIRE AWARDS के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा । आप गूगल या किसी भी अन्य ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में जा कर inspire awaerds मानक सर्च कर सकते है। सर्च करने के बाद आपको दिए गए इमेज  की तरह होम पेज खुल कर आएगा।

inspire awards

जिसमे आपको सर्च ऑथिरिटी डिटेल्स पर क्लिक करना है और उसके बाद चेक योर एप्लीकेशन नंबर एंड ईमेल आई डी पर क्लिक करना है , उसके बाद आपको स्कूल डिटेल्स पर क्लिक करना है और स्टेट एवं डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करने के बाद ड्राप डाउन लिस्ट में आपके स्कूल का नाम दिखेगा उसको सेलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लीक कर देना है । उसके बाद आपको अपने स्कूल का रजिस्ट्रेशन स्टेटस दिख जायेगा और साथ ही आपको अपने विद्यालय का एप्लीकेशन नंबर  और पंजीकृत ईमेल भी दिख जायेगा । जिसे आपको कही लिख कर रख लेना है ।

inspire awards

inspire awards

 

अगर आपको आपने स्कूल का एप्लीकेशन नंबर या नाम उस ड्राप डाउन लिस्ट में नकाहि दिखता है तो इसका मतलब है की आपका स्कूल पंजीकृत नहीं है । और बच्चों के नाम को नॉमिनेट करने से पहले आपको अपने स्कूल को inspire awaerds मानक के वेबसाइट पर पंजीकृत करवाना होगा ।

नए पंजीकरण के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

नए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले वापस से INSPIRE AWARDS  मानक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है , और आपको हेडर में authorised login पर क्लिक करना है उसके बाद आपको स्कूल अथॉरिटी पर क्लिक करना है । उसके बाद स्क्र्रीन को थोड़ा नीचे की ओर स्क्रोल करने के बाद को नई रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

inspire awards

 

inspire awards

 

inspire awards

उसके बाद एक नया डायलॉग बॉक्स खुल कर आएगा जिसमे आपको अपने स्कूल का UDISE कोड को डालना है और सबमिट पर क्लिक कर देना जिसके बाद आपको रिकॉर्ड नॉट फाउंड का डायलॉग बॉक्स आएगा उसके राइट साइड में प्रोसीड फरदर का ऑप्शन दिखेगा जहाँ आपको यस पर क्लिक कर देना है । उसके बाद आपको एड रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर्त आएगा जिसमे सभी डिटेल्स को सही सही भरें के बाद आपको कॅप्टचा कोड को भर कर सबमिट कर देना है।

 

inspire awards

उसके कुछ घंटों के बाद आपके आपके द्वारा दिए गए मेल पर एक मेल आएगा जिसमे आपके स्कूल के एप्लीकेशन स्टेटस और एप्लीकेशन नंबर और यूजरनाम होगा उसको सेव करके रख लें ताकि आपको लॉगिन करने में परेशानी ना हो।

आशा है आपने अपने स्कूल का पंजीकरण कर लिया होगा। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमें freepadh@gmail.com पर मेल कर सकते हैं ।

अब हम अपने आर्टिकल के अगले भाग पर चलते हैं ।

INSPIRE AWARDS  मानक पर बच्चों का नॉमिनेशन/ रजिस्ट्रेशन कैसे करें।

आपको ऊपर बताये गए तरीकों की तरह इंस्पायर अवार्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है उसके बाद अप्पको हेडर में AUTHORISED लॉगिन के ऑप्शन क्लो सेलेक्ट करें उसके बाद जब पेज लोड हो जाये तो स्क्रीन को थोड़ा सा नीचे की और स्क्रॉल डाउन करें और लॉगिन पर क्लिक करें। उसके बाद आपको अपने स्कूल का यूजरनाम और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड को भरें और लॉगिन करें ।

INSPIRE AWARDS

 

लॉगिन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा की निचे के पिक्चर में दिखाया गया है ।

जहाँ  आपको स्टूडेंट नॉमिनेशन पर क्लिक करना है । क्लिक करने के बाअद आपको एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा जहाँ आपसे पूछेगा की आपके स्कूल से कितने बच्चे का नाम नॉमिनेट किया जायेगा। तो आपको वहां 5 लिख कर सबमिट करना है । और चेक बॉक्स को क्लीक करने बाद दिए गए इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह से पढ़ कर और अभी जरूरी डाक्यूमेंट्स किओ साइज के अनुरूप बना कर रख लें और स्टुएंट्स के नाम इ और बाकी डिटेल्स को भर कर सबमिट कर दें आपके स्कूल के बच्चों के नाम INSPIRE AWARDS MANK पर नॉमिनेट हो जायेगा।

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आतीहै तो हमें मिल करें और हम आपको गाइड कर देंगे ।

हमारे अन्य आर्टिकल अवश्य पढ़ें ।।।

E-SHIKSHAKOSH पर लॉगिन और लॉगआउट करने में 3 प्रमुख समस्याओं का समाधान 
E SHIKSHAKOSH का पासवर्ड  पासवर्ड रिकवर कैसे करें। 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल FREEPADHO को सब्सक्राइब कर सकते है जिससे की आपको किसी भी प्रकार की स्टडी से रिलेटेड समस्याओं का संधान करने का हर संभव प्रयाश किया जायेगा । आप हमें ट्विटर  एवं क्वोरा पर भी फॉलो कर सकते हैं जिससे की आप हमसे सीधे जुड़ सकते हैं ।

अगर आपको किसी भी टॉपिक पर वीडियो या आर्टिकल से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो हमे मेल कर सकते हैं या यूट्यूब पर कमेंट कर सकते हैं ।

आर्टिकल को पूरा पूरा  पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

Thanks For Reading. 1 Inspire awards

 

Leave a Comment

E SHIKSHAKOSH ONLINE ATTENDANCE PROBLEM SOLVED….