NTA UGC NET/JRF JUNE 2024
NTA UGC NET/JRF JUNE 2024 परीक्षा की अधिसूचना NTA द्वारा जारी कर दी है। जो अभ्यर्थी इस यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा में रुचि रखते हैं, वे 20 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा, पात्रता, विषय विवरण जानकारी, आवश्यक दस्तावेज, net ke liye age limit, आवेदन कैसे करें और सभी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
मत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ की तिथि 20/04/2024 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/05/2024
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 11/05/2024 सुधार तिथि: 13-15 मई 2024
ऑनलाइन परीक्षा तिथि: 18 जून 2024 एडमिट कार्ड उपलब्ध : परीक्षा से 2-3 दिन पहले NTA के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा
आवेदन शुल्क
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 1150 रूपये ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अब्यर्थीयों के लिए 600 रूपये तथा एससी/एसटी/पीएच अभयर्थियों के लिए 325 रूपये तय की गयी है. परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से किया जा सकता है ।
NTA UGC NET/JRF EXAM ELIGIBILITY ( यूज़ीसी नेट/ जे आर ऍफ़ ) के लिए आवश्यक पात्रता
अगर आप पोस्ट ग्रेजुएट पास हैं या पोस्ट ग्रेजुएट में अध्यनरत्त हैं और आपकी उम्र 31 साल से काम है और आपने फाइनल परीक्षा में 55 % से अधिक अंक रखते हैं तो ही आप NTA UGC NET/JRF EXAM JUNE 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। परन्तु इस बार 4 वर्षीय ग्रेजुएशन वाले छात्र भी NTA UGC NET/JRF के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोटिवार उम्र सिमा में छूट मिल सकती है।
Net ke liye age limit
UGC NET के लिए कोई उम्र सिमा तय नहीं की गयी है केवल JRF के लिए ही उम्र सिमा तय की गयी है।
विषयों की सूचि जिसके लिए UGC NET/JRF का एग्जाम लेती है
अर्थशास्त्र
राजनीति विज्ञान
दर्शन
मनोविज्ञान
समाज शास्त्र
इतिहास
मनुष्य जाति का विज्ञान
व्यापार
शिक्षा
सामाजिक कार्य
रक्षा और रणनीतियाँ अध्ययन
गृह विज्ञान
सिंधी
लोक प्रशासन
जनसंख्या अध्ययन
हिंदुस्तानी संगीत
प्रबंध
मैथिली
बंगाली
हिंदी
कन्नडा
मलयालम
उड़िया
पंजाबी
संस्कृत
तामिल
तेलुगू
उर्दू
अरबी
अंग्रेज़ी
भाषाई
चीनी
डोगरी
नेपाली
मणिपुरी
असमिया
गुजराती
मराठी
फ़्रेंच
स्पैनिश
रूसी
फ़ारसी
राजस्थानी
जर्मन
जापानी
प्रौढ़ शिक्षा/सतत शिक्षा/एंड्रोगिनी/गैर औपचारिक शिक्षा
व्यायाम शिक्षा
अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन
भारतीय संस्कृति
श्रम कल्याण/व्यक्तिगत प्रबंधन/औद्योगिक संबंध/श्रम एवं समाज कल्याण/मानव संसाधन प्रबंधन
कानून
पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान
बौद्ध, जैन, गांधीवादी और शांति अध्ययन
धार्मिक का तुलनात्मक अध्ययन
जनसंचार एवं पत्रकारिता
कोंकरी
नृत्य
संगीतशास्त्र और संरक्षण
पुरातत्त्व
अपराधशास्त्र
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा
लोक साहित्य
तुलनात्मक साहित्य
संस्कृत पारंपरिक भाषा
महिला अध्ययन
दृश्य कला
भूगोल
सामाजिक चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य
फोरेंसिक विज्ञान
पाली
कश्मीरी
कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग
इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञान
पर्यावरण विज्ञान
अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय अध्ययन
प्राकृत
मानव अधिकार एवं कर्तव्य
पर्यटन प्रशासन एवं प्रबंधन
बोडो
संथाली
कर्नाटक संगीत
रवीन्द्र संगीत
आघाती अस्त्र
नाटक/रंगमंच
योग
UGC NET/JRF के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आपको UGC द्वारा जारी की गयी नोटिफिकेशन या अधिसूचना को पूरा पढ़ें।
उसके बाद नोटिफिकेटों में बताये गए सभी जरूरी दस्तावेज को अपने पास व्यवस्थित करके रख लें और अपने एड्रेस प्रमाण , पहचान प्रमाण , फोटो पासपोर्ट साइज , सिग्नेचर अदि को दी गयी सिमा के अनुरूप स्कैन एवं साइज के अनुरूप तैयार कर लें .
उसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ या यहाँ क्लिक करें । क्लिक करने के बाद आपको निचे दिए गए इमेज जैसा इंटरफ़ेस मिलेगा जहा आपको लेफ्ट साइड में NEW CANDIDATE REGESTER HERE पर क्लिक करना है उसके बाद जरूरी जानकारी भर कर सब्मिट कर देना है जिसके बाद आपको आपका यूजर नाम एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड मिलेगा जिसे आपको संभल कर रख लेना है ।
रजिस्टर होने के बाद आपको वापस से ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है जिसके बाद आपको आप्लिकेशन फॉर UGC-NET JUNE 2024 को सेलेक्ट करके अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करना है और सिक्योरिटी पिन को भर कर लॉगिन करना है।
उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा जिसे ध्यान से भरना है और पेमेंट करने के बाद सूंफोर्मशन पेज का प्रिंट आउट ले लेना है।
और आपका फॉर्म अप्लाई हो चूका है ।
हम आपके उज्जवल भविष्य की कमना करते हैं।
अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
हमरे और भी पोस्ट पढ़ें