Freepadho.com

भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है ये 5 ADVENTURE BIKE

नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग बात करने वाले हैं भारतीय बाजार में लांच होने वाली कुछ नया ADVENTURE BIKES के बारे में जो की 2024 में लांच होने वाली है। और वह पॉपुलर ब्रांड टीवीएस केटीएम और रॉयल एनफील्ड के द्वारा लांच की जाने वाली अगर आप लोग भी नई बाइक लेने का सोच रहे हैं तो आप लोग इन बाइक्स को देख सकते हैं।

दोस्तों अगर हम बात करें तो इंडियन मार्केट में कुछ यहां की फेमस कंपनी और कुछ बाहरी कंपनियों है जो अच्छे-अच्छे बाइक्स को 2024 में पेश करने वाली है। क्योंकि भारतीय बाजार में बाइक का काफी ज्यादा क्रेज रहता है और युवाओं के बीच में तो बाइक एक अलग ही लेवल पर उसका मार्केट कैप्चर होता है, तो आपको बताते हैं कौन-कौन सी बाइक आपको 2024 में देखने को मिल सकती है।

दोस्तों अगर हम बाइक्स की बात करें तो इसके अंदर आपको रॉयल एनफील्ड की हिमालय 450, केटीएम की केटीएम 398 Adventure और हीरो की हीरो X PLUS 200 बाइक लांच होने की संभावना है तो चलिए आपको हम सब का डिटेल में जानकारी देते हैं।

एडवेंचर बाइक का क्रेज

दोस्तों भारत में बाइक का क्रेज बहुत ज्यादा है पहले से ही बना हुआ है ऊपर से आप ADVENTURE BIKE का क्रेज भारतीय मार्केट में बढ़ता जा रहा है क्योंकि युवा अब कुछ अलग लेवल की बाइक को पसंद करना शुरू कर दिए जिसमें से ADVENTURE BIKE भी एक काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाला बाइक बनता जा रहा है क्योंकि अब लोग काफी ज्यादा ट्रिप करना पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग जगह पर बाइक से ही एक्सप्लोर करना चाह रहे हैं। तो इन सभी चीजों के लिए एडवेंचर बाइक काफी ज्यादा यूजफुल होती हैं और उनका लुक भी काफी ज्यादा अलग होता है।जिससे वह काफी देखने में अट्रैक्टिव भी लगती है तो आपको आज हम इन सभी बाइक्स के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं कि अगर आप लोग भी 2024 में कोई एडवेंचर बाइक लेने का सोच रहे हैं तो आप लोग इन नई बाइक की ओर जा सकते हैं। जो काफी ज्यादा अच्छी बाइक हो सकती हैं।

Hero x pulse 400 और xpulse 210

upcoming superbikes 1 ADVENTURE BIKEupcoming superbikes 1 ADVENTURE BIKE

दोस्तों यह बाइक हीरो कंपनी की फ्लेक्सी बाइक है जो की बहुत काफी समय से भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा रही है उसी का एक नया वर्जन 2024 मॉडल हीरो xpulse 400 लांच होने वाला है और इसकी टेस्टिंग पूरे भारत में देखी गई है आपको इसी के तरह थोड़ा कम पावर का xpulse 210 भी लॉन्च किया जा सकता है।

अगर हम हीरो एक्स प्लस 210 की बात करें तो इसमें आपको करिज्मा xmr बाइक का 210 सीसी वाला liquid cooled इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो की काफी पावरफुल इंजन है और आपको अच्छा खासा माइलेज और अच्छा खासा पावर देखने को मिल जाता है।

Tvs apache RTX ADVENTURE

दोस्तों टीवीएस ने 2023 में अपनी एक नई बाइक अपाचे आरटीएस के नाम पर लॉन्च किया था जो कि आपको एक एडवेंचर बाइक की कैटेगरी में आती है इसमें आपको 310 सीसी का काफी ज्यादा पावरफुल इंजन मिलता है जो कि आपको खराब जगहों में काफी ज्यादा चलने में मजबूती प्रदान करता है

दोस्तों अपाचे की खास बात यह है कि यह पहले से ही मार्केट में काफी ज्यादा अपनी पकड़ बनाए हुए हैं तो इसकी मार्केटिंग भी कम होती है फिर भी यह ज्यादा सेलिंग मिल जाती है।

एक खबर और निकाल कर आ रही थी सामने की टीवीएस ने अपने टीवीएस आरटीएस एडवेंचर को बनाने में इसके मैकेनिक फीचर्स के लिए बीएमडब्ल्यू g310 जीएस के साथ साझेदारी किया है।

KTM 390 adventure

भारत में नई पीढ़ी की फेवरेट बाइक केटीएम ने भी अपनी एक सुपर एडवेंचर बाइक 2024 के अंत तक लांच कर सकती है जिसका नाम नेक्स्ट जेनरेशन केटीएम 390 एडवेंचर होने वाला है। इसमें आपको ₹399 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलने वाला है जो कि आपको 45.3 भाप और 39 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करके देगा।

दोस्तों केटीएम बाइक पिछले बहुत सालों से भारतीय नई जनरेशन के लड़कों की पहली पसंद बनी हुई है लेकिन बीच में यह काफी ज्यादा इसकी मार्केटिंग काम भी हो चुकी थी क्योंकि यह बहुत सारे गलत कामों में भी उपयोग की जा रही थी इसी बात को देखते हुए केटीएम ने अपनी हर मॉडल की बाइक बनाना शुरू कर दिया है।

LEARN MORE:Hero Mavrick 440 की बुकिंग हुई शुरू,जानिए क्या है कीमत ?


Honda 350 ADVENTURE

दोस्तों होंडा कंपनी भारत में काफी ज्यादा टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाई हुई है क्योंकि यह आपको को सेगमेंट से लेकर हाई सेगमेंट तक की बाइक अच्छी खासी बनाकर देती है। अब होंडा ने अपनी एक एडवेंचर बाइक बनाने का सोचा है इसके लिए उन्होंने होंडा cb350 बाइक को लॉन्च करने का सोचा है जो कि आपको पुरानी हिमालय 411 जैसी दिखने वाली है।


Exit mobile version