Maruti लॉन्च करेगा अगले 12 महीने में ये धांसू कार & (Upcoming cars Suzuki)

Maruti लॉन्च करेगा अगले 12 महीने में ये धांसू कार & (Upcoming cars Suzuki) टाइटल वाले इस आर्टिकल में हम जानेंगे की भारत की पॉपुलर कार ब्रांड मारुति अगले 12 महीना में भारत में चार धांसू कर लॉन्च करने जा रही है।जो कर हर तरह से लोगों के दिलों पर राज करेंगे क्योंकि मारुति अब एसयूवी मॉडल में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की सोच रही है, और इसी समय कांसेप्ट को लेकर के मारुति ने 4 नए car को लॉन्च करने का सोचा है जो कि आपको हम यहां पर डिटेल में बताने वाले हैं। 

Upcoming cars suzuki

दोस्तों सुजुकी की अपकमिंग करवाने वाली है वह आपको एक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। साथ ही साथ ऐसे भी मॉडल में भी इलेक्ट्रिक कर लाने का प्लान है जिसमें आपको स्विफ्ट DZire को भी एक नए वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा और साथ-साथ एमएसआईएल ग्रैंड विटारा पर भी कुछ प्रयोग करने की संभावना है। यानी समझ सकते हैं कि काफी कुछ ज्यादा अलग-अलग चीज देखने को मिलने वाली है।

अगर हम स्विफ्ट की बात करें तो उसको पहले से ही जापान के मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। जो की बिल्कुल नया स्विफ्ट डिजायर का वेरिएंट है अब भारत में यह जल्द ही लांच होने वाला है उम्मीद है कि आप मार्च के महीने होते-होते भारत में लॉन्च हो जाए।

1.Maruti New Gen-Swift

Upcoming cars Suzuki

दोस्तों अगर हम स्विफ्ट के नए वाले जनरेशन की बात करें तो यह आपको सितंबर महीने तक लांच होने की खबर सामने निकल कर आ रही है अगर हम इसकी प्राइस की बात करें तो यह 6:50 लाख रुपए की car होने वाली है जो की मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएगी और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी।

इस कर की आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलने वाले हैं जिसमें पहले वेरिएंट LXi वेरिएंट होगा, दूसरा वेरिएंट VXi वेरिएंट और तीसरा वेरिएंट ZXi वेरिएंट होगा।

2.Maruti eVX

Upcoming cars Suzuki

दोस्तों Maruti eVX इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। जिसका लॉन्च आपको दिसंबर के महीने में होने की संभावना है और उसकी प्राइस की बात करें तो वह आपको 20 लाख से लेकर 25 लाख के बीच में इसका प्राइस होने वाला है यह एक एसयूवी मॉडल कर होने वाली है।

इसमें आपको कुछ कमाल के फीचर मिलने वाले हैं जैसे कि आपको इसमें इंक्लूड ड्यूल पोर्ट प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलने वाला है, न्यू ग्रिल मिलने वाली है, मल्टी स्पोक एलॉय व्हील मिलने वाले हैं एलईडी लाइट बार, रियल और फ्रंट दोनों साइड मिलने वाला है रियल वाईपर और वॉशर साथ ही बहुत सारी चीज मिलाने वाली है।

LEARN MORE:दिल्ली की सड़कों पर देखिए Tesla की क्रॉस ब्रीड मॉडल जानिए क्या है पूरी खबर ?

3.Maruti Wagon R Flex fuel

Upcoming cars Suzuki

दोस्तों Maruti Wagon r भारत में काफी ज्यादा बिजी जाने वाली कारों में से एक कर है यह कार्य फैमिली car की तरह कम दाम में आपको मिल जाती है जिस कारण से या काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद की जाती है । यह आपको 2025 में लांच होने की संभावना है।

इसमें आपको बहुत वेरिएंट मिलने वाले हैं जो कि आपको शुरू होंगे 5 लाख से और उसका टॉप मॉडल आपको 9 लाख तक जाने वाला है।

यह कर आपको पेट्रोल कर होगी और इसका ट्रांसमिशन मैन्युअल होने वाले हैं इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस भी मिलने वाला है। सेफ्टी के नाम पर इसमें आपको ओवर स्पीड की वार्निंग भी मिलने वाली अगर आपके घर 80 किलोमीटर से आगे की स्पीड पर जाएगी , तो आपको इसमें वार्निंग इंडिकेटर भी दिया गया है।

4.Maruti New Dzire

1.Maruti New Gen Swift Upcoming cars suzuki

दोस्तों मारुति की न्यू डिजायर कर आपको जून तक लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत आपको 7 लाख से शुरू होगी और टॉप मॉडल आपको 10 लाख रुपए तक जाने वाला है। यह आपको एक कंपैक्ट सेडान होने वाली है।

इस कर में आपको चार वेरिएंट मिलने वाले हैं जो की आपको LXi, VXi ,ZXi और ZXi प्लस मॉडल होने वाले हैं।

इसमें कुछ आपको अच्छे-अच्छे फीचर मिलने वाले हैं जैसे कि आपको क्लाइमेट कंट्रोल ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम 360 डिग्री कैमरा 9 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम वायरलेस कारप्ले और बहुत सारी फीचर मिलने वाले हैं।

Leave a Comment

E SHIKSHAKOSH ONLINE ATTENDANCE PROBLEM SOLVED….